300+ Best Instagram Notes in Hindi | Instagram Notes Ideas (2026)

नमस्कार दोस्तों अगर आप अपनी इंस्टाग्राम नोट्स को क्यूट, स्टाइलिश, फनी या फिर थोड़े से एटिट्यूड वाले अंदाज़ में अपडेट करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। यहाँ हम लेकर आए हैं Best Instagram Notes in Hindi का शानदार कलेक्शन, जो आपकी feelings, mood और vibe को छोटे-से नोट में भी एकदम खास बना देगा।

चाहे आपका मूड romantic हो, sad हो, funny हो, या फिर savage attitude वाला, यहाँ आपको हर situation के लिए perfect Hindi notes मिल जाएंगे। अब सोचना छोड़िए… बस अपना favourite note चुनिए और अपनी Instagram Notes में डालकर अपनी vibe सबको दिखा दीजिए!

Instagram Notes in Hindi

मोहब्बत पाने की चाहत में कभी-कभी
ज़िंदगी एक खिलौना बनकर रह जाती है।

सोच-समझकर बात किया करो,
मेरे हालात ख़राब हैं दिमाग नहीं!

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
कि तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।

दुश्मन तो बहुत हैं, पर वो कहते हैं ना,
शेर का शिकार कुत्तों से नहीं होता।

मिली तो ज़िंदगी हमें बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं।

जलो मत हमें देखकर,
वरना राख हो जाओगे।

वो चाय ही क्या जिसमें उबाल न हो,
और वो दोस्त ही क्या जिसमें बवाल न हो।

मेरी नींद का किसी से चक्कर चल रहा है,
सारी रात गायब रहती है।

हम अपने अंदाज़ में मस्त हैं,
ज़रूरी नहीं कि सबको पसंद आए!

कर लो हमसे दोस्ती, लड़ना मुश्किल होगा…
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा कि पढ़ना मुश्किल होगा।

छुपा लो मुझे अपनी साँसों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना—ज़िंदगी है मेरी।

मिल नहीं पाते तो क्या हुआ…
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूँ।

Instagram Notes in Hindi Attitude

जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार निकला,
मैं हारा भी तो अपनी ही रानी से।

क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है,
जब वह अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है।

हिम्मत बढ़ानी है तो चुनौतियों को स्वीकार करो,
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी,
बस प्रयास करो।

सफलता का मुख्य आधार
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है।

उसी से पूछ लो उसके इश्क़ की कीमत,
हम तो बस भरोसे पर बिक गए।

तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पर,
और तमन्ना ये कि मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी।

सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ।

बरसों हुए न तुमने किया भूलकर भी याद,
वादे की तरह हम भी फ़रामोश हो गए।

अपनी समस्याओं को भगवान से कहें,
न कि सोशल मीडिया पर।

बुरे वो लोग नहीं हैं जो आपको बुरा कहते हैं,
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है।

तू रख यक़ीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी नहीं होगी।

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।

Instagram Notes Ideas in Hindi

कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी,
हजारों अपने हैं मगर याद तुम ही आते हो।

ऐसा कौन व्यक्ति है, जिसमें कमी नहीं है,
आसमान के पास भी तो जमीन नहीं है !!

अगर आप कल गिर गए थे
तो आज उठिये और आगे बढ़िये।

मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख।

डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता,
और उम्मीद बिना डर के!!

जित का असली मजा तब आता है,
जब आप कई बार हार चुके हो।

जो हमारी कमियां बतलाता है,
समझ लो वही लोग ही हमलोग को काबिल बनाता है!!

तेरी क्या औकात रूह में बसने की,
हम तो शायरी से लोगों की नस नस में बस जाते हैं।

वो नदी थी वापिस मुड़ी नहीं,
मैं समन्दर था आगे बढ़ा नहीं।

ज्ञान से ज्यादा जरूरी है,
आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा।

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है।

जीवन दिन काटने के लिए नहीं,
परंतु कुछ महान कार्य करने के लिए है।

Instagram Note Shayari in Hindi

झूठा ही सही मुस्कुराते रहना जरूरी है,
उदास देखकर लोग मज़े बहुत लेते हैं।

जहाँ सफाई देनी पड़ जाए हर बार,
वो रिश्ते कभी गहरे नहीं होते।

मिट्टी का जिस्म ले के चले हो तो सोच लो,
इस रास्ते में एक समंदर भी आएगा।

अगर साफ नीयत से माँगा जाए तो,
ईश्वर नसीब से बढ़कर देता है।

अच्छा नहीं अजीब हूँ मैं,
बच्चा नहीं बद्तमीज़ हूँ मैं।

लुक ही ऐटिट्यूड वाला है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे।

हाथों की लकीरों में तुम रहो या ना रहो,
पर मेरे दिल में तुम जिंदगी भर रहोगे।

किसी से दिल लग जाए वो प्रेम नहीं,
किसी के बिना दिल न लगे वो प्रेम है।

एक ही बात इन लकीरों में अच्छी है,
धोखा देती हैं मगर रहती हाथों में ही हैं।

वक़्त रहते वक़्त दे दिया करो,
क्या पता बाद में वक़्त ना रहे।

पसंद आया तो दिल में,
नहीं तो दिमाग में भी नहीं।

मेरे नसीब में नहीं, नसीब के आगे झुकूँगा नहीं,
थका जरूर हूँ, लेकिन रुकूँगा नहीं।

Instagram Notes Ideas Hindi For Boys

यदी आप सच कहते हैं,
तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती।

दिल और दिमाग के टकराव
में हमेशा दिल की सुनो।

मन का झुकना भी बहुत जरूरी है,
सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते।

सफलता को सिर पर चढ़ने न दें,
और असफलता को दिल में उतरने न दें।

खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी।

Attitude दिखाना मेरी एक बीमारी है,
इसे ठीक करने के लिए ज़रूरत तुम्हारी है।

दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सब दिलवाले नहीं होते।

अगर नियत अच्छी हो तो
नसीब कभी बुरा नहीं होता।

जीवन की शतरंज खेलते दो लोग हैं,
खिलवाता कोई और ही है।

सफलता के लिए तेज चलना नहीं,
बल्कि निरंतर चलते रहना जरूरी है।

Attitude होने से कुछ नहीं होता,
Smile ऐसी दो कि लोगों का दिल जीत लो।

मुश्किलें हमें तब दिखती हैं,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता।

Also Read

Leave a Comment